हरियाणा के जींद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक 15 साल के लड़के की उससे 11 साल बड़ी लड़की की शादी कराई जा रही थी. तभी इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस और चाइल्डलाइन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और तुरंत शादी को रुकवा दिया.
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि उनके कार्यालय को डिडवाडा गांव में एक नाबालिग लड़के का बाल विवाह कराए जाने की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि शादी के लिए बारात उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आई थी और दूल्हे के जब उम्र से संबंधित कागजात की जांच की गई तो उसकी उम्र मात्र 15 साल 4 माह मिली और दुल्हन की उम्र 26 साल पाई गई.
परिजनों ने मानी गलती
सुनीता ने बताया कि टीम ने नाबालिग लड़के की शादी को रुकवा दी और साथ ही परिजनों को विवाह न करने के लिए चेताया. उनके मुताबिक, लड़के के परिजनों ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार रहते हैं और उन्हें किसी कानून की कोई जानकारी नहीं है और इसलिए वे गलती से ऐसा कर रहे थे.
अधिकारी ने कहा कि परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित बयान दिए गए कि वे कानून का पालना करेंगे और लड़के के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral News: 15 साल का दूल्हा, 26 साल की दुल्हन... हरियाणा में रस्मों के बीच ऐसे रुकी शादी