डीएनए हिंदी: आज सोशल मीडिया पर टाइम बिताना हर किसी की आदत बन गई है. बच्चा हो या बड़ा, बूढ़ा हो या जवान सभी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं. कुछ लोग इसके जरिए अलग-अलग चीजें सीखते हैं जैसे कि गाना, खाना पकाना या फिर हैंडीक्राफ्ट. बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा इस पर निर्भर होना भी ठीक नहीं. यही वजह है कि सोशल मीडिया बदनाम भी होता जा रहा है. इसके कुछ नुकसान हैं तो कुछ फायदे भी हैं.  आज हम आपको ऐसे ही एक फायदे से जुड़ी खबर बताने जा रहे हैं.  

सोशल मीडिया की वजह से 15 साल के बच्चे वेदांत देवकाते को छोटी-मोटी नहीं मोटे पैकेज वाली नौकरी मिली. अमेरिका की एक कंपनी ने वेदांत को 33 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया. कंपनी को जब पता चला की वेदांत की उम्र 15 साल है तो उन्होंने अपना फैसला फिलहाल के टाल दिया और कहा कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद उनसे संपर्क करे.

यह भी पढ़ें: Balenciaga ने बनाया लाखों का बैग, कूड़ा फेंकने के लिए होगा इस्तेमाल , जानें क्या है खास ?

कैसे मिला लाखों का ऑफर ?

वेदांत देवकाते अपनी मम्मी के लेपटॉप पर इंस्टाग्राम चला रहा थे. इतने में उनकी नजर एक कंपनी के वेबसाइट डेवलपमेंट कॉम्पिटीशन लिंक पर गई और उन्होंने उसमें हिस्सा लिया. इसके लिए वेदांत ने दो दिन में ही 2000 लाइन की कोडिंग लिखकर भेजी. इस कॉम्पिटीशन में वेदांत जीते और उन्हें 33 लाख के सालाना पैकेज की नौकरी ऑफर हुई. बता दें कि वेंदात ने अपने स्कूल की साइंस एग्जिबिशन में रडार सिस्टम मॉडल बनाकर गोल्ड मेडल भी जीता है. वेंदात का सलेक्शन 1000 लोगों में से किया गया था. वेंदात के पेरेंट्स अस्सिटेंट प्रोफेसर हैं.

यह भी पढ़ें: Video: अस्पताल की बत्ती हुई गुल, मोबाइल की लाइट में ECG करते दिखे डॉक्टर

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.15 

Url Title
15 year old boy bags 33 lakh annual package job
Short Title
Viral: 15 साल के बच्चे ने अपने टैलेंट से हासिल किया लाखों का पैकेज, फिर क्या हुआ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kid bags 33 lakh package
Date updated
Date published
Home Title

Viral: 15 साल के बच्चे ने अपने टैलेंट से हासिल किया लाखों का पैकेज, कंपनी को उम्र पता चली तो आया ट्विस्ट