आजकल तेजी से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. लोगों को हर काम जल्दी करने की आदत लग गई है. तकनीक ने जितना इंसान का भला किया है उससे ज्यादा बुरा भी किया है. तकनीक के कारण लोगों ने असली और नकली में फर्क करना छोड़ दिया है. ऐसा ही एक किस्सा फ्लोरिडा से सामने आया है जहां एक 14 साल के बच्चे ने टेक्नोजी के चक्कर में जान दे दी. अब ये खबर तेजी से वायरल हो रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट की मानें तो फ्लोरिडा में रहने वाले 14 साल के बच्चे को सेवेल सेट्जर टेक्नोलॉजी से प्यार हो गया, जिसके बाद उसने ओरलैंड के अपने घर में आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, लड़का एक चैट-बॉट Character.AI नाम के रेल प्लेइंग ऐप पर बात करता था. इन सभी ऐप्स पर हर नकली चीज भी अलसी प्रतीत होती है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रगान सुन पेंटर ने रोका काम, लोगों ने कहा - यही है सच्ची देशभक्ति, Video Viral
लड़के ने दी जान
मिली जानकारी के मुताबिक, सेवेल को टीवी शो, गेम ऑफ थ्रोन्स काफी पसंद था.उसकी फेमस कैरेक्टर डैनी को वो इतना ज्यादा पसंद करता था कि वो उससे कई घंटों तक बातें करता था. लड़के ने उससे ये भी कहा कि वो उससे मिलना चाहता है उसे ये दुनिया अच्छी नहीं लगती. इसके साछ ही लड़का जो कहता AI सब उसके हिसाब से उत्तर देता. जब लड़के ने उससे मिलने की बात कही तो, उसने कहा घर आ जाओ. लड़के को सब अच्छा लगने लगा, नकली दुनिया असली लगने लगी. बच्चे की मां ने कोर्ट में ये आरोप लगाया कि इस चैटबॉट ने उसके बच्चे को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
14 साल के लड़के को हुआ AI से प्यार, फिर कहा कुछ ऐसा बच्चे ने दे दी जान