डीएनए हिंदी: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी व पसंद की जाती हैं. लोगों को भी उसमें छिपी चीजें या उसका मतलब जानने में काफी दिलचस्पी होती है. लोग ऑप्टिकल इल्यूशन, पजल या कुछ ट्रिकी सवाल देकर यह पता करने की कोशिश करते हैं कि हम कितनी जल्दी उसका जवाब दे पाते हैं. ये पजल ना सिर्फ एक तरह का मानसिक व्यायाम होता है बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि हम किसी काम को कितना केंद्रित होकर करते हैं.हम भी अक्सर आपके लिए इस तरह की तस्वीरें लेकर आते हैं जिनसे आप भी अपनी पर्सनैलिटी की गुत्थी को सुलझा सकते हैं.

इसी कड़ी में एक बार फिर आज हम आपके लिए एक तस्वीर लेकर आए हैं. इस तस्वीर में आपको दो भालू, चिड़िया, पेड़, फूल-पत्ते और एक खरगोश नजर आएगा. ऐसी एक नहीं दो तस्वीरें आपके सामने होंगी. दिखने में तो ये तस्वीरें आपको एक जैसे लगेंगी. हालांकि असल में ऐसा नहीं है. इन तस्वीरों में 6 अंतर हैं जिन्हें आपको ढूंढकर निकालना है. 

बता दें ऐसा करने के लिए आपके पास केवल 1 मिनट का ही समय होगा. यानी 1 मिनट के अंदर आपको तस्वीर में छिपे 6 अंतर खोजकर निकालने होंगे.

ये भी पढ़ें- Girlfriend ने किया ब्रेकअप तो सह नहीं सका 'सनकी', गुस्से में आकर चेहरे पर गोद दिया अपने नाम का टैटू

यहां देखें तस्वीरें-

पहली तस्वीर

दूसरी तस्वीर

वहीं खूब कोशिशों के बावजूद अगर आप इन  6 अंतर को खोज नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं, इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.

आइए जानते हैं जवाब-
1. पौधे की एक जड़ कम है.
2. क्रिसमस ट्री की ऊंचाई ज्यादा है.
3. गुलदस्ते में एक पत्ती कम है.
4. खरगोश के दो पंजे दिख रहे हैं जो पहली तस्वीर में नहीं हैं.
5. जमीन पर पड़ी लकड़ी के अंदर एक जानवर को छिपा हुआ दिखाया गया है.
6. गुफा पर एक पक्षी बैठा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Weird News: एक ऐसा केस जिसमें पुलिस ने देखा भूत, आज भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है यह केस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Optical Illusion There are total 6 differences in two pictures the answer will tell how active your brain is
Short Title
दो तस्वीरों में हैं कुल 6 अंतर, जवाब बताएगा कितना एक्टिव है आपका दिमाग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑप्टिकल इल्यूजन
Date updated
Date published
Home Title

Optical Illusion: दो तस्वीरों में हैं कुल 6 अंतर, जवाब बताएगा कितना एक्टिव है आपका दिमाग