डीएनए हिंदी: आजकल ज्यादातर परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. फिर चाहे वो बैंकिंग की परीक्षा हो या फिर कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम. इसी कड़ी में हम भी अक्सर आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आते हैं जो कभी न कभी आपसे पूछे जा सकते हैं. इन सवालों के जवाब से इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके बुद्धि कौशल की भी परख करता है.
सवाल- अपने देश में कौन-सी जगह है जहां खुद भारतवासी भी नहीं जा सकते?
जवाब- अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के एक द्वीप नॉर्थ सेंटीनल आइलैंड में सिर्फ आदिवासी निवास करते हैं. इस द्वीप पर किसी भी व्यक्ति का जाना निषेध है. यह बाहरी दुनिया से बिलकुल अलग है.
सवाल- ऐसा कौन-सा अंधेरा है जो रौशनी से बनता है?
जवाब- परछाई
सवाल- भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है?
जवाब- इसका जवाब राजस्थान है. बीकानेर के पास स्थित करणी माता मंदिर है. यहां तकरीबन 25 हजार चूहे रहते हैं.
सवाल- वह कौन-सा जीव है जो बिना खाए-पिए जीवित रह सकता है?
जवाब- इसका जवाब जुगनू है. जुगनू कई दिनों तक बिना भोजन के जीवित रह सकता है.
सवाल- वो कौन सी चीज है जो खाने से पहले कभी नहीं दिखती है?
जवाब- ठोकर खाने से पहले नहीं दिखती है.
सवाल- दुनिया का एकमात्र तैरता डाकघर कहां है?
जवाब- कश्मीर की डलझील में.
सवाल- मानव शरीर का ऐसा कौन-सा अंग है, जो अंधेरा होने पर बड़ा होने लगता है?
जवाब- ज्यादा दिमाग मत लगाइए. इसका असली जवाब आंखों की पुतलियां हैं. अंधेरा होने पर बड़ी हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें:
यहां विदेशों से Pizza मंगवाते हैं लोग, ऑर्डर के बाद फ्लाइट से होती है डिलीवरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वो कौन सी चीज है जो खाने से पहले कभी नहीं दिखती है?