डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं और लोग इन तस्वीरों को देखकर हल करने की कोशिश में लग जाते हैं. ज्यादातर तस्वीरें ऐसी होती हैं जिनमें से हमें कुछ न कुछ ढूंढकर निकालना होता है. ऐसी तस्वीरें हमारे दिमाग को चैलेंज करती हैं और हमें एक कदम आगे बढ़कर सोचने और फोकस करने पर मजबूर करती हैं. साथ ही इनसे हमारी आंखों की अच्छी खासी एक्सरसाइज भी हो जाती है. 

इसी कड़ी में आज जो तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसमें आपको कुछ पेड़ और एक कच्चा रास्ता नजर आएगा. तस्वीर किसी जंगल की है जिसके अंदर एक लंबा सा जिराफ छिपा हुआ है. बस इसी जिराफ को आपको ढूंढकर बाहर निकालना है. आपको बता दें कि फोटो में से जिराफ को खोजकर बाहर निकालना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए आपकी नजर बाज की तरह तेज होनी चाहिए. तभी आप जिराफ तक पहुंच पाएंगे.

यहां देखें तस्वीर-

Optical Illusion: इस जंगल में घूम रहा है लंबा जिराफ, 20 सेकेंड में खोजने का चैलेंज; सिर्फ 5% लोग हुए सफल

जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि हर तरफ मिट्टी, पेड़ और झाड़ियां ही नजर आ रहे हैं. इन झाड़ियां के बीच जिराफ छिपा हुआ है. जिराफ आपकी आंखों के सामने ही है लेकिन आसानी से नजर आने वाला नहीं है. सिर्फ तेज आंख वाले ही इसे पहली नजर में ढूंढ पाएंगे. अगर आपको पहली नजर में जिराफ दिखाई दे गया तो समझ लीजिए कि आपकी नजर बिल्कुल बाज जैसी है.

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan से पहले मार्केट में आया सोने का घेवर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

वहीं, अगर काफी कोशिश करने के बाद भी आप उसे ढूंढ नहीं पाए हैं तो चलिए इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं. जरा अपनी बाईं ओर पीछे की तरफ तो देखिए हो सकता है अब आपको जिराफ नजर आ जाए. 

यहां देखें जवाब-

Optical Illusion

यह भी पढ़ें- LIVE TV डिबेट के दौरान गुस्से में नेता जी ने थूका, वीडियो वायरल होने पर हुए ट्रोल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Optical Illusion A giraffe is roaming freely in the forest only 10 percent of the people saw it can you
Short Title
Optical Illusion: जंगल में मजे से घूम रहा है एक जिराफ, आपको दिखा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑप्टिकल इल्यूजन
Date updated
Date published
Home Title

Optical Illusion: जंगल में मजे से घूम रहा है एक जिराफ, केवल 10% लोगों को ही आया नजर, आपको दिखा?