डीएनए हिंदी: दूसरों की गलतियां निकालना बड़ा ही मजेदार काम होता है. यह हम बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं. अगर आप भी इस काम में माहिर हैं तो जरा इस तस्वीर में मौजूद गलती बताइए. आराम से पूरी तस्वीर देखिए कुर्सी, टेबल, किताब, टेलीफोन, घड़ी, कुर्सी, बुक रैक हर तरफ नजर दौड़ाइए और देखिए कि आखिर गड़बड़ है कहां. इस तरह की तस्वीरें सुलझाना यूं इतना आसान नहीं होता. थोड़ा तो आपको भी ध्यान देना होगा.
चैलेंज यह है कि आपको 10 सेकेंड में इस तस्वीर की गलती पकड़नी है. अगर आप थोड़ा गौर से देखें तो आपकी नजर सीधे उस गलती पर पड़ेगी जिसकी वजह से इसे आपके सामने पेश किया गया है. अब बताइए क्या आपको गलती दिखी ? मदद चाहिए ?
यह भी पढ़ें: पास होने के लिए चाहिए थे 28 नंबर, छात्र ने कॉपी में लिखा- आपको बेटे की कसम...
हम बता दें गलती ?
अगर आप अभी तक इस तस्वीर की गलती नहीं पकड़ पाए हैं तो जरा टेबल पर रखे कैलेंडर की तरफ नजर गड़ाएं. दिखा ? कैलेंडर पर सितंबर महीने में 31 तारीख दिख रही है. दिमाग की बत्ती जली ? सितंबर में केवल 30 दिन होते हैं. यानी कि तस्वीर की बड़ी गलती इसके कैलेंडर में छिपी है.
यह भी पढ़ें: Video: पहले खाली सारी मूंगफली फिर लड़की को थप्पड़ मारकर भागा बंदर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
10 लोगों में से केवल 1 ही पकड़ पाया इस तस्वीर की गलती, आपको दिखी ?