डीएनए हिंदी: दिल्ली और वाराणसी के बीच प्रस्तावित हाईस्पीड रेलवे कॉरिडोर के निर्माण को लेकर हाल में फिजिबिलिटी रिपोर्ट पेश की गई. इस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रेलवे बोर्ड ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. देखते ही देखते यह खबर चारों ओर फैल गई. वहीं, जैसे ही यह मामला PIB की नजरों में आया तो उन्होंने फैक्ट चेक कर इसकी सच्चाई बताई.
क्या है दावा?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 'पिछले हफ्ते बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के रिव्यू को लेकर रेलवे बोर्ड के सचिव आरएन सिंह ने मीटिंग रखी थी. इसमें नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पेश फिजिबिलिटी रिपोर्ट में दिए गए सुझाव पर सहमति नहीं बन पाई. बोर्ड का मानना है कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट में दिल्ली वाराणसी बुलेट ट्रेन के लिए जो रूट सुझाया गया था, उसमें कई ऐसे कर्व हैं जिनपर 350 की स्पीड से ट्रेन चलाना संभव नहीं है.'
यह भी पढ़ें- Wah! लेटने के कॉम्पिटीशन में फर्स्ट आया शख्स, 60 घंटे तक बिस्तर में पड़ा रहा
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, '350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए हाई-स्पीड कॉरिडोर का ट्रैक सीधा होना चाहिए लेकिन दिल्ली और वाराणसी के बीच कई जगहों पर घुमावदार हिस्से हैं जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली किसी भी ट्रेन के लिए बहुत खतरनाक होंगे इसलिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया.'
क्या है सच्चाई?
हालांकि, अब सरकार ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है. दरअसल, पीआईबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खबर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कई मीडिया रिपोर्ट्स में फर्जी दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. इस परियोजना के संबंध में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. परियोजना अभी भी विचाराधीन है'.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 25, 2022
▶️इस परियोजना के संबंध में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है
▶️यह परियोजना अभी भी विचाराधीन है pic.twitter.com/rrcH3mFyjk
यह भी पढ़ें: Viral: पैंट में छिपकलियां और सांप छिपा कर ले जा रहा था शख्स, कुल 1,700 जानवरों की कर रहा था स्मगलिंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या इस रूट पर कभी नहीं चलेगी बुलेट ट्रेन? PIB ने फैक्ट चेक कर बताई वायरल खबर की सच्चाई