महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आज भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है, आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक महाकुंभ में 1.23 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज फिर मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है. प्रयागराज तक जाने वाले साधन, रास्तों पर भी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच भीड़ से बचते हुए महाकुंभ (Mahakumbh 2025) तक पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है..

वीडियो को शेयर करते हुए यह (Mahakumbh Viral Video) दावा किया जा रहा है कि भीड़ से बचते हुए महाकुंभ पहुंचने का ये आखिरी तरीका है. ऐसे में आइए जानते हैं इस वीडियो की सच्चाई क्या है....

क्या है दावा? 
दरअसल, वीडियो में रेलवे ट्रैक पर चल रहे एक माल ढोने वाले वाहन को महाकुंभ में पहुंचने के एक विकल्प के तौर पर दिखाया जा रहा है. अलग-अलग सोशल मीडिया पर इसको लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'महाकुंभ जाने का लास्ट ऑप्शन, क्योंकि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, बसों के टिकट पहले से बुक हो चुके हैं और पर्सनल गाड़ी लेकर जाएं तो पुलिस वाले 100-150 km पहले ही रुकवाकर वापिस भेज रहे हैं.'


वहीं निक्की चौधरी नाम की एक 'एक्स' यूजर ने लिखा 'किस-किसको प्रयागराज चलना है बताओ, सबको फ्री में महाकुंभ जाने का मौका मिल रहा है, जल्दी-जल्दी आओ चलो.'

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ, जो दावा किया जा रहा है, वह भ्रामक है. दरअसल, यह वीडियो नई रेलवे लाइन बिछाने की प्रक्रिया से जुड़ा है. इस वीडियो में दिखाए गए वाहन का इस्तेमाल आमतौर पर सामान लाने-ले जाने के लिए किया जाता है. इसके लिए माल ढोने वाले वाहन के पहिए को निकालकर, ट्रेन के हल्के पहिए लगाए जाते हैं. ताकि रेलवे ट्रैक पर चल सकें. बता दें कि इस तरह के वाहन का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनियां करती हैं. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mahakumbh 2025 viral video Fact check vehicle or truck on railway track to reach maha kumbh truth of viral video
Short Title
भीड़ से बचने के लिए सामान ढोने वाली गाड़ी पहुंचाएगी महाकुंभ, वायरल वाहन का सच
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahakumbh Viral Video
Caption

Mahakumbh Viral Video

Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: भीड़ से बचने के लिए सामान ढोने वाली गाड़ी पहुंचाएगी महाकुंभ, वायरल वाहन की ये है सच्चाई!
 

Word Count
449
Author Type
Author