सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई बार तो हम गलत चीजों को भी सही मान लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. इस फोटो के वायरल होते ही  मामला पुलिस तक पहुंच गया. 

वायरल तस्वीर में क्या दिख रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटे में उद्धव ठाकरे राहुल गांधी के आगे झुककर हाथ जोड़कर खड़े दिख रहे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी हाथ में एक गुलदस्ता पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि कुर्सी और सत्ता की लालच में उद्धव ठाकरे, अपनी उम्र से छोटे राहुल गांधी को झुक कर प्रणाम कर रहे हैं.  फोटे देखने के बाद लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं.   


ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मतदान, 4 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट


फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई
सोशल मीडिया उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की ये फोटे वारल हेने के बाद लोग फैक्ट चेक की मांग करने लगे. ऐसे में बिना देरी किए फटाफट फोटो की पड़ताल शुरू की गई. Zee Media की पड़ताल में पता चला कि फोटे में कुछ तो गड़बड़ है. बात दें, फेसबुक पर तमाम यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर करके लिखा- 'ये कुर्सी का लालच इंसान से कुछ भी करवा लेता है. ऐसे कई कमेंट्स पोस्ट पर थे. 

 

इन सबके बाद पड़ताल में पता चला कि इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है. जानकारी इकट्ठा करने के लिए जैसे ही शिवसेना यूबीटी का एक्स हैंडल देखा गया मामला साफ हो गया. कुछ दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) ने एक पोस्ट शेयर किया था, उस समय उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंचे थे. उसी समय की फोटो को एडिट करके वायरल कर दिया गया. पार्टी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाई की मांग की है साथ ही बीजेपी पर निसाना साधा है. बता दें कि उद्धव, अपने दिल्ली दौरे के दौरान केजरीवाल के घर उनकी फैमिली से मिलने गए थे. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की गई थी उसमें उद्धव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के परिजनों से मिल रहे थे. उनकी उसी तस्वीर को एडिट करके ये अफवाह फैलाई गई. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
uddhav thakeray viral photo bowing down in front of Rahul Gandhi true fact check
Short Title
राहुल गांधी के आगे झुककर हाथ जोड़ते दिखे उद्धव ठाकरे, क्या है इस वायरल तस्वीर का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uddhav Thackery Rahul gandhi viral photo fact check
Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: राहुल गांधी के आगे झुककर हाथ जोड़ते दिखे उद्धव ठाकरे, क्या है इस वायरल तस्वीर का सच 
 

Word Count
473
Author Type
Author