डीएनए हिंदी: केंद्र की मोदी सरकार देश भर के फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. ऐसा हम नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में कहा जा रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जाली पत्रकारों और फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. 

इतना ही नहीं, मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि देशभर में जितने भी लोग प्रेस आईडी कार्ड लेकर घूम रहे हैं, उनकी तत्काल जांच शुरू की जाएगी. अगर जांच के दौरान वे फर्जी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. 

क्या है सच्चाई? 
यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. व्हाट्सएप के जरिए मैसेज को खूब शेयर किया जा रहा है. ऐसे में जब यह मामला PIB की नजरों में आया तो उन्होंने इसकी सच्चाई बताई. 

यह भी पढ़ें- Noida Twin Tower Demolition: 28 अगस्त को कुछ यूं गिराए जाएंगे नोएडा के ट्विन टावर, देखें वीडियो

पीआईबी ने मैसेज का एक स्क्रीनशॉट लेते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा है कि देश भर के फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर होगी, यह दावा फर्जी है, केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.' 

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सरकार से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट की सच्चाई लोगों के सामने लाता है. ऐसे में अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 918799711259 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप Socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर भी किसी दावे की सच्चाई के बारे में पता लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Girlfriend हुई फेल तो लड़के ने स्कूल में लगा दी आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Modi Government to Lodge FIR Against Fake Journalists Across Country PIB Fact Check Debunks False Claim
Short Title
Fact Check: फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में मोदी सरकार!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में मोदी सरकार, न्यूज चैनलों पर भी कसा जाएगा शिकंजा?