डीएनए हिंदी: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल सर्कुलर में लिखा गया कि यूजीसी नेट एग्जाम्स की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं. यानी नेट एग्जाम्स पोस्टपोन्ड कर दिए गए हैं. सर्कुलर एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी किया गया बताया जा रहा है जिसमें आगे कहा गया है कि जल्द ही एग्जाम्स की नई डेट्स राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की वेबसाइट पर अधिसूचित कर दी जाएंगी.

क्या है दावा?
वायरल सर्कुलर में दावा किया गया है कि 12, 13 और 14 अगस्त को होने वाली UGC NET की परीक्षाएं कुछ कारणों के चलते स्थगित कर दी गई हैं. वहीं, नई तारीखों का ऐलान जल्द ही एनटीए की वेबसाइट पर कर दिया जाएगा. ये सर्कुलर पहली नजर में आधिकारिक सर्कुलर जैसा ही नजर आता है लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. 

यह भी पढ़ें- Louis Vuitton: जो बिकते नहीं उन बैग्स को जला कर बर्बाद क्यों कर देती है ये कंपनी?

क्या है सच्चाई?
यूजीसी नेट परीक्षा 2022 (UGC NET Exams 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि तथ्यात्मक जांच-पड़ताल में वायरल हो रहा यह सर्कुलर फर्जी पाया गया है.  इसके अलावा भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने भी इसके फर्जी होने की पुष्टी की है. 

मामले को लेकर PIB ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया, वायरल नोटिस फर्जी है और एनटीए द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.

 

 

PIB ने ट्वीट कर लिखा, सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ा दी हैं. हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस वायरल दावे को खारिज कर दिया है. 

यह भी पढ़ें- लड़की की आवाज सुनते ही I Love You बोला कुत्ता, लोग बोले - सच्चा आशिक निकला भाई  

बता दें कि अगले चरण की ये परीक्षाएं 12, 13 और 14 अगस्त को होनी निर्धारित हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के फर्जी दावों के झांसे में न आएं और परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ही देखें.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Fake notice being circulated in the name of the NTA claims that UGC NET exams 2022 postponed
Short Title
टल गईं यूजीसी नेट एग्जाम्स 2022 की परीक्षाएं ? पढ़ें क्या है शेड्यूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पोस्टपोन्ड हुई यूजीसी नेट 2022 की परीक्षाएं?
Date updated
Date published
Home Title

Fact Check:  टल गईं यूजीसी नेट एग्जाम्स 2022 की परीक्षाएं ? पढ़ें क्या है शेड्यूल