डीएनए हिंदी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कुछ दिनों पहले ही असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए RBI ने आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है. बता दें कि जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपने एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
कब हुई थी परीक्षा
RBI की तरफ से असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए लिखित प्रीलिमिनारी एग्जाम का आयोजन 26 और 27 मार्च 2022 को किया गया था. एग्जाम का आयोजन RBI ने विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर कोरोना गाइडलाइन (Covid Guidelines) को ध्यान में रखते हुए किया था. हालांकि परीक्षा का परिणाम 21 अप्रैल 2022 को कर दी गई है.
कब होगी दूसरी परीक्षा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से असिस्टेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. बैंक ने भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा (Main Exam) की तारीख की घोषणा कर दी है. मुख्य परीक्षा 8 मई 2022 को देशभर में विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड को जल्द ही जारी किया जाएगा. कैंडिडेट किसी भी नई जानकारी और अपडेट के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बना कर रखें. बैंक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर कैंडिडेट्स को जानकारी देता रहेगा.
अपने परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके को अपना सकते हैं:
- सबसे पहले RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिए गए संबंधित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के लॉग इन करें.
- अब आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा.
- अब अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर के उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
SEBI ने आईपीओ के नियमों में किया बदलाव, अब निवेशकों को SMS से मिलेगी जानकारी
- Log in to post comments
RBI Assistant Result: असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, चेक करें अपना रिजल्ट