Manipur Violence: लगातार हिंसा के बीच केंद्र ने बदला DGP, जानिए कौन हैं IPS राजीव सिंह और क्यों मिली उन्हें तैनाती
Manipur Police New DGP Rajiv Singh: मणिपुर में शांति बनाने के लिए वहां मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ही हिंसा का न्यायिक जांच कराने और निष्पक्ष कार्रवाई होने की घोषणा की थी. इसके बाद वहां 'बाहरी' अधिकारी को लाया गया है.