कभी West के हाथों धोखा खा चुका है Syria, अब कैसे बदलेंगे मुल्क के हालात?

जोलानी के एक चरमपंथी नेता होने के बावजूद सीरिया के लोग अपनी नई सरकार को एक मौका देने के लिए तैयार दिखाई पड़ रहे हैं. सीरिया की जनता को इस बात की उम्मीद है कि इस बार पश्चिम उनकी मदद करेगा और अवश्य ही हालात बदलेंगे.