Israel ने लगाया UNRWA पर प्रतिबंध, भविष्य में क्या होगा Gaza पर इसका असर?  

इजरायली संसद ने तीन महीने पहले फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में मतदान किया था, जिसमें दावा किया गया था कि 'यूएनआरडब्ल्यूए, हमास का ही एक अंग है.' माना जा रहा है कि इजरायल का ये प्रतिबंध गाजा के हालात और बदतर कर देगा.

UNRWA पर बैन की वकालत कर रहा इजरायल, क्या इस फैसले से भूखे मरेंगे लाखों फिलिस्तीनी?

चाहे दुनिया कितनी भी मानवाधिकारों की दुहाई दे दे, मगर जैसे हाल हैं इजरायल अपनी बातों पर डंटा हुआ है और उसने UNRWA को बैन करने की बात की है. यदि आने वाले वक़्त में ऐसा हुआ तो माना यही जा रहा है कि इजरायल के इस फैसले से लाखों फिलिस्तीनियों की जिंदगी प्रभावित होगी.  

गाजा की स्थिति 'विनाशकारी' बताकर UNRWA कहीं महज खानापूर्ति तो नहीं कर रहा?

संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों के अवर महासचिव ने कहा कि पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमास के नरसंहार से शुरू हुए युद्ध को एक वर्ष से अधिक समय हो गया है. आज जैसे हालात हैं यक़ीनन गाजा की आबादी 'विनाशकारी स्थिति' में है.