Trikhal Dosh: चौथे बच्चे के जन्म लेते ही करानी चाहिये ये पूजा, वरना लगता है त्रिखल दोष
जिन दम्पतियों को तीन पुत्रों के बाद पुत्री या तीन पुत्रियों के बाद पुत्र की प्राप्ति हो उन्हें एक पूजा अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से उनके और उनके बच्चों के जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा या समस्या उत्पन्न नहीं होती वरना त्रिखल दोष लग जाता है.