पति पर झूठा केस मानसिक क्रूरता की निशानी, High Court ने तलाक के फैसले को ठहराया सही, जानें पूरी बात
बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पति के खिलाफ झूठे आपराधिक मामलों को मानसिक क्रूरता करार दिया है. यह मामला 2018 में पारिवारिक अदालत द्वारा दिए गए तलाक के आदेश से जुड़ा था. अदालत ने इसे विवाह की पवित्रता के खिलाफ बताया और तलाक के आदेश को सही ठहराया.