'प्रिंस नहीं जनता के सेवक हैं जज', CJI चंद्रचूड़ ने क्यों कही ये बात?
ब्राजील में आयोजित J-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए G-20 देशों की सुप्रीम कोर्ट और संवैधानिक अदालत के हेड शामिल हुए. इस सम्मेलन में CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि जज कोई प्रिंस नहीं होते हैं, उनका काम लोगों की सेवा करना है.