क़ैद बाहर: काल की गिरफ्त से बाहर आती उत्तर आधुनिक युग की थेरी गाथाएं
अभी स्त्री पूर्ण रूप से अपने उद्देश्य को पहचान नही पाई है ये थेरियां, स्वतंत्र होना तो जान गई है अपने लिए अपने फ़ैसले लेकर कदम तो आगे बढ़ाने लगी है पर उसके बाद क्या? ये सवाल सुलझाने में शायद कुछ समय लगेगा.