Satire: हड्डी तोड़कर पैसे देने वाला टीचर को आज सजा हुई, 80-90 का दौर होता तो सीन दूसरा रहता!
यूपी के हरदोई में एक टीचर ने 10 साल के बच्चे को क्लासरूम में इतना मारा कि उसके पैर की हड्डी टूट गई. बाद में टीचर ने इलाज के पैसे भी दिए. टीचर क्यों बेकाबू हुआ? इसकी वजह और कुछ नहीं बल्कि हमारा समाज ही है. आइये जानें कैसे.