'कंपनियों को क्यों पता हो महिला कर्मचारियों का मासिक धर्म,' पीरियड लीव पर फिर बोलीं स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी पीरियड लीव को लेकर साफ कह चुकी हैं कि इससे सामाजिक भेदभाव बढ़ेगा और महिलाओं को कोई नौकरी पर नहीं रखना चाहेगा. मासिक धर्म पर उन्होंने कहा था कि यह बाधा नहीं है.