Gemstone for Success: सरकारी नौकरी, सफल नेता और समाज में सम्मान चाहिए तो पहन लें ये रत्न

उंगली में माणिक्य रत्न पहनने से कई फायदे होते हैं. हालाँकि, हर किसी को माणिक्य रत्न नहीं पहनना चाहिए. किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद ही इसे उंगली पर लगाएं. माणिक्य रत्न का लाल रंग मेष राशि के लोगों के उग्र स्वभाव से बिल्कुल मेल खाता है.