Karauli Ashram: करोड़ों की गाड़ी, सिक्योरिटी गार्ड्स का जत्था और भक्तों की भरमार, ऐसे निकलता है संतोष सिंह भदौरिया का काफिला
करौली आश्रम में 250 सिक्योरिटी कैमरे लगे हैं, लेकिन मारपीट का वीडियो पुलिस के हाथ नहीं लगा. बिना वकील बाबा ने लिखित बयान देने से भी साफ इनकार कर दिया.