Karna Kavach Kundal: जहां छिपा है कर्ण का कवच-कुंडल, आज कहां है वो जगह?
महाभारत में कर्ण को एक महान योद्धा और दानवीर माना जाता है. जिसने भी महाभारत कथा पढ़ी या सुनी है, उन्हें यह जरूर पता होगा कि कर्ण के पास एक दिव्य कवच और कुंडल था. कहा जाता है कि इंद्र देव ने छल से कर्ण से कवच और कुंडल दान में ले लिया था. कथा के अनुसार आज भी वह कवच कुंडल धरती पर मौजूद है, आइए जानें..