Trump Effect on Geopolitics: द्वितीय विश्वयुद्ध से 'खामोश' जापान को क्यों याद आया डिफेंस बजट, क्या ट्रंप की हरकतों से हुई घबराहट?

Trump Effect on Geopolitics: जापान ने दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिकी परमाणु बम हमले के बाद आत्मसमर्पण किया था. अमेरिका से रक्षासंधि के कारण जापान ने अपनी सेना घटा दी थी और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिका ने संभाल ली थी, लेकिन अब हालात बदले हैं.