Pahalgam Attack: कश्मीरी स्टूडेंट्स ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा- हम देश के साथ हैं
चंडीगढ़ की सड़कों से कश्मीरी विद्यार्थियों ने सड़क पर उतरकर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और एकता का संदेश दिया.
Pahalgam Attack: चश्मदीद का रोंगटे खड़े कर देने वाला बयान, कैमरे में कैद हुई आतंकी वारदात
गुजरात के ऋषि भट 22 अप्रैल को सपरिवार पहलगाम में थे. जिस समय आतंकी वारदात शुरू हुई, उस वक्त ऋषि जिपलाइन पर सवार थे. उनकी पत्नी और बच्चे नीचे थे. जैसे ही उन्होंने देखा कि वहां आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी है, वह किसी तरह बेल्ट खोलकर नीचे कूद पड़े और पत्नी और बच्चे के लेकर भागे. बाद में उन्होंने देखा कि जिपलाइनिंग करते समय अनजाने में ही पहलगाम हमले की तस्वीर कैद हो गई हैं.
Pahalgam Attack: कश्मीरी स्टूडेंट्स ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा- हम देश के साथ हैं
चंडीगढ़ की सड़कों से कश्मीरी विद्यार्थियों ने सड़क पर उतरकर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और एकता का संदेश दिया.
'आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सरकार' AAP MP संजय सिंह बोले
कानपुर में आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "इस परिवार ने एक जवान बेटे को खो दिया, जिसकी शादी महज 2 महीने पहले हुई थी. आतंकियों ने इतनी क्रूरता दिखाई, पत्नी के सामने पति को मार दिया गया... हम परिवार के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते, लेकिन सरकार को उन आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए. उनका खात्मा होना चाहिए... हम सरकार के साथ हैं."
पहलगाम में युवाओं के जत्थे ने कहा 'आतंकवादी नहीं हैं कश्मीरी'
सुनते थे खामोशी शोर से घबराती है, खामोशी ही शोर मचाए - ये तो हद है. जीहां, पहलगाम की व्यस्त रहने वाली सड़कें अब सूनी हैं. पर्यटकों की हंसी-खुशी में शरीक रहने वाली गलियां, अब वीरान हैं. पर्यटकों की आवाजाही बंद होने से लोकल इकॉनोमी संघर्ष कर रही है. होटल, रेस्तरां और लोकल मार्केट सूने-सूने से हैं. टैक्सियां खड़ी हैं, मगर उनमें बैठने वाली सवारियां पहलगाम से दूर हैं. जिनके मन में सिर्फ पहलगाम ही नहीं, पूरे कश्मीर को लेकर फिर से एक संदेह सिर उठाने लगा है, उनके संदेह को दूर करने के लिए श्रीनगर के युवाओं का एक जत्था, पहलगाम की खामोश सड़कों पर उतरा. युवाओं का यह समूह अपनी लग्जरी कारों में सवार होकर निकला. हर कार पर एक ही मेसेज चिपका दिखा. इन स्टिकरों पर लिखा था - आतंक के खिलाफ एकजुट. इन युवाओं का मेसेज बिल्कुल साफ है. वे कहना चाहते हैं कि कोई भी आतंकवाद अब के कश्मीर को परिभाषित नहीं कर सकता. अब के दौर में कश्मीर का मतलब है - शांति, सुकून और एकजुटता. श्रीनगर से आए युवाओं के जत्थे में शामिल इम्तियाज कहते हैं कि हम कश्मीरी आतंकवादी नहीं हैं.
'इसकी कोई माफी नहीं', पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश, कैंडिल मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी और ओवैसी
पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और ओवैसी ने कैंडल मार्च निकाली. इसके साथ ही सभी विपक्षी पर्टियों ने इस मामले में खुलकर सरकार का सहयोग करने की बात कही है.
Russia के बाद US से भी भारत को हरी झंडी, जंग के खौफ में डूबे Pakistan ने फिर दी 'गीदड़ भभकी', 5 पॉइंट्स में पूरी बात
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का भारत ने बदला लेने का ऐलान किया है. इसके बारे में सभी प्रमुख देशों को भी बता दिया गया है. इसके बाद पाकिस्तान थर्राया हुआ है. पाकिस्तान ने अपनी संसद में भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है.
आतंकी कार्रवाई के बाद दहशत में पहलगाम, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस रोज आतंकवादियों ने बैसरन मैदान में कई बेगुनाह टूरिस्टों की हत्या कर दी थी. आतंकवादियों की इस कार्रवाई के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोग भी विरोध में उतर आए थे. लेकिन अब पहलगाम में सन्नाटा छाया हुआ है. यह वीडियो आज सुबह पहलगाम में शूट किया गया. 22 अप्रैल से पहले पहलगाम की सड़कें सैलानियों की चहल पहल से गुलजार रहा करती थीं. स्थानीय निवासियों के तमाम रोजगार चलते रहते थे. होटल का बिजनेस लगातार फल-फूल रहा था. पर आतंकवादियों की इस नापाक हरकत ने कश्मीरियों से उनका रोजगार छीन लिया. सुकून छीन लिया. उनके चेहरे की रौनक गायब हो गई है. यह सही है कि सड़कों पर जितना घना सन्नाटा पसरा है, कश्मीरियों के सीने में उससे कहीं ज्यादा तकलीफ भरी हुई है. उन्हें अफसोस है कि उनके इलाके में आतंकवादियों ने ऐसी हरकत की. उन्हें इस बात का भी दुख है कि कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. उन्हें इस बात का क्षोभ भी है कि इससे पर्यटन को नुकसान हुआ और उनके रोजगार पर संकट आया. सच है कि सड़कों पर पसरा यह सन्नाटा पूरे देश में शोर मचा रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकारें आतंकवादियों के इस दहशत से जम्मू-कश्मीर के लोगों को निजात दिलाने में कामयाब होंगी. फिर से पहलगाम की ये सड़कें चहचहाएंगी, पर्यटकों से गुलजार होंगे यहां के होटल और दुकानें. पर्यटकों के साथ-साथ कश्मीरियों के चेहरे पर भी तैरेगी मुस्कान.
पहलगाम पीड़िता ने बयां किया आंखों देखा हाल, सुनकर कांप जाएगी रुह
सुशील नैथेनियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि हम वहां से लौटने ही वाले थे कि मेरे पति ने मुझसे कहा कि उन्हें वॉशरूम जाना है. जब वे वॉशरूम से बाहर आए तो अचानक तेज आवाज आई और हमने सोचा कि रोपवे टूटने की आवाज आई है लेकिन जब पलटकर देखा तो पहला आदमी दिखाई दिया जिसे गोली लगी थी. एक लड़की रो रही थी और कह रही थी कि हमें मार दिया जाए. सभी भागने लगे और इधर-उधर छिपने लगे. हम वॉशरूम के पीछे छिप गए... हम सभी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन आतंकवादियों ने हमें ढूंढ़ लिया.
Pahalgam Terror Attack Updates: भारतीय वायु सेना का 'आक्रमण' शुरू, राफेल और Su-30s ने भरी उड़ान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ा युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. वायुसेना द्वारा किए जा रहे इस युद्धाभ्यास का नाम 'आक्रमण' रखा गया है. इस युद्धाभ्यास में वायुसेना का राफेल और Su-30s लड़ाकू विमान शामिल हैं.