Indo-Pak Conflict: जब पाकिस्तान के गिराए 3 हजार बम फूटे ही नहीं थे, दैवीय कृपा से बची थी 200 सैनिकों की जान
आज आपको उस घटना के बारे में बताएंगे जब भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ था. और पाकिस्तान ने भारत पर 3 हजार बम गिराए थे लेकिन एक भी बम निशाने पर नहीं लगा. वहीं कुछ बम फटे ही नहीं थे. ऐसे माना जाता है कि दैवीय कृपा से ये हुआ था, क्योंकि वहां एक देवी मंदिर था.