Owaisi और AIMIM का Political Future क्या है? महाराष्ट्र चुनावों ने कई बड़े संकेत दे दिए हैं!

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी कितनी भी बड़ी बातें क्यों न कर लें. लाख वो अपने को मुसलमानों का हिमायती बता दें लेकिन सच्चाई महाराष्ट्र में खुलकर बाहर आ गई है. महाराष्ट्र में ओवैसी ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे , उनमें से सिर्फ एक ही सीट उनकी पार्टी जीत पाई.