कभी West के हाथों धोखा खा चुका है Syria, अब कैसे बदलेंगे मुल्क के हालात?

जोलानी के एक चरमपंथी नेता होने के बावजूद सीरिया के लोग अपनी नई सरकार को एक मौका देने के लिए तैयार दिखाई पड़ रहे हैं. सीरिया की जनता को इस बात की उम्मीद है कि इस बार पश्चिम उनकी मदद करेगा और अवश्य ही हालात बदलेंगे.

Syria में विद्रोहियों से सीधा संपर्क साध, कुछ बड़ा करने की फिराक में तो नहीं है Russia?

रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने कहा कि हयात तहरीर अल शाम के साथ रूस के सैन्य ठिकानों पर बातचीत ';रचनात्मक ढंग से आगे बढ़ रही है. वहीं अमेरिका का कहना है कि वह देश में हिरासत में लिए गए एक नागरिक को वापस लाने पर काम कर रहा है.