Sri Lanka ने China के जासूसी जहाज को नहीं दी हंबनटोटा में एंट्री, भारत ने कहा- पड़ोसी देश का निजी मामला
चीनी जहाज की समुद्री सीमा में मौजूदगी भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. भारत ने साफ किया है कि उसने श्रीलंका पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया है, जिसकी वजह से चीनी जहाज की एंट्री श्रीलंका में बैन हुई है.