Mahabharata Secrets Revealed: आग से पैदा हुए थे पांडवों के सेनापति, महाभारत युद्ध के बाद कर दी गई थी हत्या
Mahabharata Secrets Revealed: धृष्टद्युम्न पांचाल के राजा द्रुपद के पुत्र और द्रौपदी के जुड़वां भाई थे. कहते हैं के पांचाल नरेश द्रुपद ने पांडवों के गुरु द्रोण से अपने अपमान का बदला लेने के लिए यज्ञ किया था. उसी यज्ञ की पवित्र अग्नि से धृष्टद्युम्न का जन्म हुआ था.