कौन हैं एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, जिनके कंधों पर होगी CISC की जिम्मेदारी! उड़ान, प्रशिक्षण और योजना का व्यापक अनुभव

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने 1 मई को नए CISC के रूप में कार्यभार संभाला. उनके पास उड़ान और रणनीतिक योजना का चार दशकों का अनुभव है और वे भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभा चुके हैं.