चेन्नई की ये छत बनी है 16 साल से पक्षियों का स्वर्ग, रोजाना जुटते हैं हजारों परिंदे, देश विदेश से देखने आते हैं पर्यटक
चेन्नई के सुदर्शन और उनकी पत्नी विथिया पिछले 16 वर्षों से अपने घर की छत पर हजारों पक्षियों को भोजन करा रहे हैं. अब यह स्थान न केवल पक्षियों के लिए बल्कि पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण बन चुका है.