पहले एक रात में हुए गंजे, अब गिरने लगे नाखून, आखिर कौन सी बला का शिकार हुआ है महाराष्ट्र का ये जिला

Maharashtra Baldness Virus: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले की शेगांव तहसील में कुछ महीने पहले अचानक कई गांवों के लोग रातोंरात बाल झड़ जाने से गंजे हो गए थे. इसे लेकर अब तक रिसर्च चल रही है. ऐसे में अब कई गांवों में लोगों के नाखून अचानक गिरने लगे हैं.