Caste Census बीजेपी की मजबूरी है या मास्टरस्ट्रोक? Bihar Election से पहले इस फैसले की वजह समझिए
बिहार जैसे राज्य में जाति को हमेशा ही तमाम अन्य मुद्दों से ऊपर रखा गया है इसलिए कहा ये भी जा रहा है कि इस कास्ट सेंसस से भाजपा को बड़ा फायदा मिल सकता है. साथ ही माना ये भी जा रहा इसे लेते हुए भाजपा ने कोई जल्दबाजी नहीं की.
बिहार में मंत्रिमंडल से यादवों को दरकिनार करना भाजपा की बड़ी रणनीति, सुनिश्चित किया जा रहा 'भविष्य'!
बिहार में भाजपा यह महसूस करती है कि यादव वोट बैंक आरजेडी के खेमे में है और उनके प्रति वफादार है. इसलिए बेहतर यही है कि अन्य छोटी जातियां पर दांव खेला जाए और उन्हें अपने पाले में लाया जाए.
Loksabha Elections2024: Rahul Gandhi ने फिर उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा | PM Modi | Congress | BJP
Loksabha Elections2024: एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, '' जातीय जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं है, यह मेरे जीवन का मिशन है और मैं इसे नहीं छोड़ूंगा। कोई भी ताकत जाति जनगणना को नहीं रोक सकती। कांग्रेस सरकार आते ही हम ऐसा करेंगे'' पहले जातीय जनगणना कराओ ये मेरी गारंटी है”