EV से कम्पटीशन के लिए Nissan-Honda का फैसला क्यों बन गया 'Talk of the town?' 

जापानी कार दिग्गज होंडा और निसान ने अपने एक फैसले से पूरे ऑटोमोबाइल जगत को चर्चा में पड़ने के लिए मुद्दा दे दिया है. दोनों ही कंपनियों ने विलय की योजना की घोषणा की है. इन दिनों ही कंपनियों द्वारा ये निर्णय क्यों लिया गया? वजह हैरान करने वाली है.