Explainer: नियुक्त हुए 715 जजों में 127 ही SC-ST और OBC, क्या इससे राहुल गांधी की उचित हिस्सेदारी-जातीय जनगणना की मांग को मिलेगा बल?

नियुक्त किए गए 715 जजों में से केवल 127 की ओबीसी, एससी और एसटी हैं. इन्हें पोलिटिकल टर्म में कई बार बहुजन भी कहा जाता है. इन 127 जजों में 22 जज अनुसूचित जाति (SC) से आते हैं. 16 अनुसूचित जनजाति (ST) से आते हैं. वहीं 89 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं. पढ़िए रिपोर्ट.