US: अमेरिकी संसद में सनातन धर्म की गूंज, सांसदों ने भगवद गीता के नाम की ली शपथ
अमेरिकी संसद के नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई, जिसमें 6 भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने भी भाग लिया. सुहाष सुब्रमण्यम ने भगवत गीता पर शपथ लेकर सनातन धर्म की झलक पेश की. उन्होंने गीता के श्लोकों का पाठ कर हिंदू आस्था का संदेश फैलाया.
Video: America के Texas में 10,000 लोगों ने एक साथ किया गीता का पाठ, वीडियो हुआ वायरल
US में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भगवद गीता का पाठ करने के लिए टेक्सास के एलन ईस्ट सेंटर में दस हजार लोग एकत्र हुए। यह कार्यक्रम योग संगीता और एसजीएस गीता फाउंडेशन द्वारा भगवद गीता पारायण यज्ञ के रूप में आयोजित किया गया था।