Delhi Election 2025: भाजपा, कांग्रेस हो या आप, वोट के लिए 'नारी शक्ति वंदन', हिस्सेदारी के नाम पर लॉलीपॉप

Delhi Election 2025: भाजपा, कांग्रेस और आप, तीनों ही दलों के मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए मंथली आर्थिक सहायता से लेकर फ्री सिलेंडर और फ्री बस-मेट्रो राइड तक जैसे ऑफर हैं. इसके उलट टिकट देने के नाम पर तीनों ही दल 33% का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं.