डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया जायंट मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन वाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए आए दिन धमाकेदार फीचर्स लाती रहती है लेकिन कुछ ऐसा फीचर्स हैं जो कि मेटा  के अन्य प्लेटफॉर्म पर तो हैं लेकिन वाट्सऐप पर नहीं हैं. ऐसे में यूजर्स उन फीचर्स को भी वाट्सऐप पर यूज करना चाहते हैं और ऐसे ही  यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है क्योंकि वाट्सऐप अपने मोस्ट अवेटेड फीचर यानी ईमोजी रिएक्शन वाले फीचर को जल्द ही रोलआउट करने वाला है. 

सबसे ज्यादा है इस फीचर का इंतजार

दरअसल एक ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने बताया है कि मैसेज पर ईमोजी का रिएक्शन देने वाला फीचर तैयार है. इतना ही इसमें यह भी  कहा गया है कि जल्द ही की अन्य फीचर्स भी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाएंगे. वॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में कुछ और भी नए फीचर का ऐलान किया है, जिसे जल्दी ही रोलआउट किया जाएगा. इन नए फीचर में वॉट्सऐप कम्यूनिटी, ऐडमिन एक्सेस, बिगर फाइल शेयरिंग और 32 पार्टिसिपिंट को ऑडियो कॉल करने का फीचर है लेकिन वॉट्सऐप के यूज़र्स को सबसे ज़्यादा इंतज़ार ईमोजी रिएक्शन का है, जिसे किसी मैसेज का रिप्लाई करने के लिए किया जा सकेगा.

कंपनी ने दी जानकारी

WABetaInfo ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि जब बीटा यूज़र्स के लिए वॉट्सऐप मैसेज रिएक्शन का नया वर्जन रोल आउट हुआ था तो वह + बटन का इस्तेमाल करते ईमोजी को सेलेक्ट कर पाते थे. WABetaInfo द्वारा शेयर की गई छोटी सी वीडियो क्लिक में बताया गया है कि नए अपडेट से यूज़र्स ईमोजी कीबोर्ड से Emojis को कैसे सेलेक्ट कर सकेंगे.

ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है, रिलीज़ के बाद यूज़र्स के लिए  ये पहले वर्जन में आएगा, जो कि 6 ईमोजी तक सीमित रहेगा. इसमें Love, Laugh, Like, Surprised, Sad और Thankyou शामिल होगा. वॉट्सऐप ईमोजी रिएक्शन के फाइनल वर्जन के इम्प्रूमेंट पर काम कर रहा है, जिससे कि यूजर्स को बग फ्री एक्सपीरिएंस मिल सके.

Navneet Rana ने सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ दर्ज कराई FIR, बोलीं- मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी

लास्ट सीन का भी जबरदस्त फीचर

वहीं एक बड़ी खबर यह भी है कि वॉट्सऐप अपने यूज़र्स को विशिष्ट कॉन्टैक्ट से ‘last seen’ को छुपाने का ऑप्शन देगा. मौजूदा समय में, ऐप यूज़र्स को तीन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें वह सेलेक्ट कर सकते हैं कि उन्हें last seen को सबको (everyone) दिखाना है, सिर्फ फोन कॉन्टैक्ट (My Contact) को दिखाना है या फिर सबसे छुपाना (Nobody) है लेकिन नए फीचर के तहत यूजर्स को  कुछ खास कॉनटैक्ट को अलग भी कर सकेंगे. ऐसे में आपका लास्ट सीन उन्हें ही दिखेगा जिन्हें आप दिखाना चाहेंगे. 

Bullet Train Project: क्या भारत में रुक जाएगा बुलेट ट्रेन काम? जापान ने भारत को दी बड़ी चेतावनी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
You will be able to react on WhatsApp messages, this great feature is coming soon
Short Title
लंबे समय से यूजर्स कर रहे हैं इस फीचर का इंतजार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
You will be able to react on WhatsApp messages, this great feature is coming soon
Date updated
Date published