डीएनए हिंदी: आज के तनाव भरे समय में लोग तनाव को दूर करने के लिए तरीके-तरीके के एक्टिविटी क्लासेज ज्वाइन कर रहे हैं. हालांकि समय की कमी की वजह से सभी लोग क्लासेज नहीं ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसे में म्यूजिक भी स्ट्रेस रिलीफ के लिए एक अच्छा विकल्प है. आप  चाहें तो बेकग्राउंड में म्यूजिक सुनकर अपना तनाव दूर कर सकते हैं. आप ट्रेवल (Travel) करने से लेकर काम करते हुए या सोते हुए भी म्यूजिक सुनकर अपना तनाव दूर कर सकते हैं. अगर आप android यूजर हैं तो थर्ड पार्टी से ऐसे फीचर का फायदा उठा सकते हैं. वहीं अगर आप iphone यूजर हैं तो आपको किसी भी अन्य ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है. बता दें कि iphone यूजर्स के फोन में ही इन-बिल्ट बैकग्राउंड साउंड फीचर दिया जाता है. यह यूजर्स को लगातार कुछ प्रीसेट बैकग्राउंड साउंड चलाने, वॉल्यूम एडजस्ट करने और बहुत सी चीजों का फायदा उठा की सुविधा देता है. 

कैसे करें इनेबल

  • सबसे पहले अपने iphone की सेटिंग्स में जाएं.
  • अब आपको सेटिंग्स में एक्सेसेबिलिटी का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको ऑडियो, विसुअल का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर के बैकग्राउंड साउंड के ऑप्शन पर जाएं.
  • अब आप इस फीचर को ऑन कर के अपने मुताबिक वॉल्यूम को एडजस्ट कर लें.
  • यहां आपको अलग-अलग साउंड का ऑप्शन मिल जाएगा जिस में से आप अपना मन पसंदीदा साउंड का चुनाव कर सकते हैं. 


Smartphone से ट्रैक होंगे खांसी और खर्राटे, फिटनेस के लिए Google लाया जबरदस्त फीचर

इसके अलावा आपको एक और बेहतरीन ऑप्शन मिलेगा जैसे कि फोन लॉक लॉक होने पर भी आप बैकग्राउंड म्यूजिक का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा कोई दूसरा मिडिया भी चला सकेंगे. यानी किसी भी तरह से आपके बैकग्राउंड म्यूजिक (Background Music) में कोई बाधा नहीं आएगी. साथ ही इसका मजा उठाने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: iPhone की खराब बैटरी लाइफ से हैं परेशान तो आज ही अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
You can enjoy background music on iPhone, know how?
Short Title
iPhone पर ऐसे बैकग्राउंड म्यूजिक का मजा, स्ट्रेस कम करने के लिए करें ये स्टेप्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईफोन
Caption

आईफोन

Date updated
Date published
Home Title

iPhone पर उठा सकते हैं बैकग्राउंड म्यूजिक का मजा, जानिए कैसे?