डीएनए हिंदी: Xiaomi और Redmi ने मार्केट में अपने नए Monitor लॉन्च कर दिए हैं. इनमें Xiaomi Monitor 27 inch 4K को चीन के मार्केट में लगभग भारतीय रुपयों में करीब 41,000 रूपये में उतारा गया है. वहीं Redmi Monitor 27 inch Pro को लगभग 18,000 में लॉन्च किया गया है.
Xiaomi और Redmi पहले ही भारतीय मार्केट में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और किफायती दामों में gadgets लाने के लिए छा चुके हैं. अब ऐसे में Xiaomi Monitor 27 inch 4K शानदार स्पेसिफिकेशन से भारत में भी धूम मचाने के लिए तैयार है. लेकिन अगर कीमत की बात कि जाये तो कीमत थोड़ा ज्यादा है. जबकि Redmi Monitor काफी बजट में है और दोनों में TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मौजूद है.
Xiaomi Monitor 27 inch 4k Specification
Xiaomi Monitor में 27 inch की IPS LCD 4k स्क्रीन है, जो कि 1.07 बिलियन रंग और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. डिस्प्ले ऑप्टिमम कलर स्टैंडर्ड के साथ पैनटोन सर्टिफाइड है और डेल्टा ई<1 से लैस है जिससे कलर एक्युरेसी मिलेगा. वहीं DCI-P3 कलर गैमुट और 100% sRGB, Display Blue Light प्रोटेक्शन है, DC Dimming और VESA Display HDR 400 कंप्लेंट है. आसानी से स्विच करने के लिए मॉनिटर के बीच में एक बटन दिया गया है. इसे खासकर CAD Design और CG Design में बनाया गया है. इसमें HDMI 2.1 slots, एक DisplayPort 1.4, USB Type C Port, दो USB type-A पोर्ट और 3.5 mm का audio जैक दिया गया है.
Redmi Monitor 27 inch Specification
Redmi Monitor में 27 inch की IPS LCD 2k स्क्रीन है, जो 2,560x1,440 Pixel Resolution और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. Display DC Dimming, TUV Rheinland, eye protection और 100% sRGB कलर गैमुट का सपोर्ट करता है. Device में HDMI 1.4 पोर्ट, डिस्प्लेपोर्ट 1.2 और 3.5 mm का एक audio जैक शामिल है.
अब देखना यह है कि मार्केट में दोनों में से किसकी ज्यादा डिमांड होती है.
- Log in to post comments