डीएनए हिंदी: आपने अपने जीवन में एक से एक महंगी कार देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी कार का दाम क्या हो सकता है? बड़ी से बड़ी और लक्जरी से लक्जरी कार के बारे में सोचने पर भी आप ये कीमत 5 करोड़ या 50 करोड़ रुपये तक ही लगा पाएंगे लेकिन आज हम आपको जिस कार के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी कीमत आपकी सोच से कहीं ज्यादा हैं. दरअसल, साल 1955 में बनी एक मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) इस महीने की शुरुआत में 135 मिलियन यूरो (1109 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई है और इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है.
कार की नीलामी करने वाली कंपनी RM Sotheby ने बताया, इस कार का नाम Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupé है. मर्सिडीज-बेंज के रेसिंग डिपार्टमेंट ने ऐसी सिर्फ दो कार ही बनाई थीं और इसका नाम इसके क्रिएटर के नाम पर ही Rudolf Uhlenhaut रख दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Harassment Row: एलन मस्क ने यौन उत्पीड़न पर एयर होस्टेस से किया सवाल- बताओ कहां हैं दाग-धब्बे या टैटू?
कंपनी ने कहा, '1955 में बनी एक मर्सिडीज बैंज 300 SLR Uhlenhaut रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम की गई है. इसे 135,000,000 यूरो में एक प्राइवेट कलेक्टर ने खरीदा है. हालांकि कलेक्टर ने प्रॉमिस किया है कि स्पेशल मौकों पर वह कार को पब्लिक डिस्प्ले के लिए उपलब्ध कराएंगे, जबकि इस कार का दूसरा मॉडल अभी भी मर्सिडीज-बेंज के पास रहेगा.'
RM Sotheby ने आगे बताया कि केवल निमंत्रण के आधार पर हुई ये नीलामी 5 मई को सुट्टगार्ट (Stuttgart), जर्मनी (Germnay) में मर्सिडीज-बेंज म्यूजियम में हुई. यह गाड़ी सबसे महंगी गाड़ी बिकने के पिछले रिकॉर्ड से लगभग तिगुनी कीमत पर बिकी है. आखिरी रिकॉर्ड 2018 का था जब 1962 की एक फरारी (Ferrari) 250 GTO की नीलामी 48 मिलियन डॉलर में हुई थी. इस ऑक्शन की नीलामी से जो पैसा मिलेगा उसे दुनियाभर में मर्सिडीज-बेंज फंड बनाने के काम लिया जाएगा. साथ ही इस फंड से पर्यावरण विज्ञान और डीकार्बोनाइजेशन रिसर्च के काम भी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Elon Musk पर यौन शोषण का आरोप, मामला खत्म करने के लिए पीड़िता को दिए गए 2 करोड़, इस Report में किया गया दावा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
World's Most Expensive Car: फरारी नहीं ये है दुनिया की सबसे 'महंगी कार', इतनी कीमत में आ जाएंगी 1 हजार BMW