डीएनए हिंदी: व्हाट्सऐप आज के समय में ज्यादातर लोगों के फोन ऐप में मौजूद है. रोजमर्रा जिंदगी में इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जगह इस्तेमाल होने लगा है. हालांकि कई बार हमारे अपने हमसे नाराज होकर व्हाट्सऐप पर हमें ब्लॉक कर देते हैं और हम लाख कोशिशों के बावजूद उनकी मदद नहीं कर पाते. भले ही आप खुद को अनब्लॉक ना कर पा रहे हों लेकिन एक सीक्रेट ट्रिक से आप ब्लॉक होने के बावजूद भी सामने वाले व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं. ऐसा करने के लिए यहां हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं.

ब्लॉक होने पर पहला मैसेज भेजने का तरीका

आप अपने किसी कॉमन दोस्त को कह सकते हैं कि वह WhatsApp पर एक कॉमन ग्रुप बनाएं. इस ग्रुप में आपको और उस व्यक्ति को जोड़ने के लिए कहें जिसने आपको ब्लॉक कर रखा है. अगर आपको कोई पर्सनल बातचीत करनी है तो अपने दोस्त को आप ग्रुप लेफ्ट करने के लिए कह सकते हैं. इसके बाद आप ग्रुप में जो भी मैसेज भेजेंगे वह ब्लॉक किए हुए व्यक्ति तक पहुंच जाएगा. 

मैसेज भेजने का दूसरा तरीका 

  • दूसरा तरीका थोड़ा सा नुकसानदायक है. इस तरीके को अपनाकर आप दूसरे WhatsApp ग्रुप से भी रिमूव हो सकते हैं.
  • सबसे पहले WhatsApp के सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट ऑप्शन में delete my account पर क्लिक करें.
  • अब आप अपने फोन में ऐप को फिर से इंस्टॉल करें और दुबारा WhatsApp पर अकाउंट बनाएं.
  • अब ऐप दुबारा से इंस्टॉल करने के बाद आप उस व्यक्ति को WhatsApp पर मैसेज भेज सकेंगे जिसने आपको ब्लॉक किया था.

    हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

    यह भी पढ़ें:  Small Business Idea: कम लागत से शुरू करें काली मिर्च की बिजनेस, महीने के कमाएं लाखों रुपये
Url Title
WhatsApp Trick: Follow this method to send message when blocked, it will never fail
Short Title
WhatsApp Trick: ब्लॉक होने पर मैसेज भेजने के लिए अपनाएं यह तरीका, कभी नहीं होंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
whatsapp
Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp Trick: ब्लॉक होने पर मैसेज भेजने के लिए अपनाएं यह तरीका, कभी नहीं होंगे फेल