डीएनए हिंदी: WhatsApp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. व्हाट्सऐप जल्द ही कुछ नए फीचर्स लेकर आने वाला है. इनमें मैसेज रिएक्शन फीचर और स्पेसिफिक कॉन्टेक्ट से लास्ट सीन हाइड करने तक का ऑप्शन शामिल है और अब प्लेटफॉर्म ने एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जो यूजर्स को अपने इस ऐप पर बड़ी फाइलें और मीडिया शेयर करने की आजादी देगा. इसका मतलब यह है कि इस ऐप के जरिए आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ फिल्में शेयर कर पाएंगे. अभी तक यूजर्स केवल 100MB तक की फाइलें ही शेयर कर सकते थे.

Whatsapp से भेज सकेंगे 2GB तक की फाइल्स

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही अर्जेंटीना में "मीडिया फाइल साइज" फीचर की टेस्टिंग शुरू करेगा. इससे यूजर्स 2GB साइज तक की मीडिया फाइल शेयर कर सकेंगे. यह फीचर शुरू में अर्जेंटीना में बीटा टेस्टर तक ही सीमित होगा. फिलहाल इस बारे में अपडेट नहीं है कि इसे दूसरे देशों या जगहों में भी लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

अर्जेंटीना में बीटा टेस्टर्स को मिलेगी यह सुविधा

यह फीचर जल्द ही अर्जेंटीना में बीटा टेस्टर्स के एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस पर उपलब्ध होगा. फिलहाल कंपनी की पाबंदियों की वजह से केवल 100MB तक की फाइलें शेयर की जा सकती हैं. अब यह लिमिट यूजर्स को कम लगने लगी है. क्योंकि वीडियो जैसी मीडिया फाइलों का साइज बढ़ता जा रहा है और आप अपने फोन पर शूट किए वीडियो भी किसी के साथ शेयर नहीं कर पाते. टेलीग्राम जैसे ऐप ने हमेशा वॉट्सएप से ज्यादा फाइल ट्रांसफर लिमिट दी है. टेलीग्राम पहले से ही 2GB तक फाइल ट्रांसफर फीचर पेश कर चुका है.

यह भी पढ़ें:

1- Nokia लेकर आ रहा है दो बेस्ट और सस्ते फोन, 18 घंटे की बैट्री बैकअप के साथ होगी फुल बचत

2- कोई करता है कॉल तो रिंग ही नहीं आती, Vodafone यूजर ने सुनाई आपबीती 

Url Title
WhatsApp is launching new feature now you will be able to send files more than 2 GB
Short Title
WhatsApp पर मिनटों में ट्रांसफर कर सकेंगे फिल्में, जल्द आ सकता है नया फीचर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Whatsapp all set to launch new feature
Caption

Whatsapp all set to launch new feature.

Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp पर मिनटों में ट्रांसफर कर सकेंगे बड़ी-बड़ी फिल्में, जल्द आ सकता है नया फीचर