डीएनए हिंदी: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने मई महीने में कई लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है. ऐप हर महीने नए आईटी नियमों के तहत रिपोर्ट रिलीज कर इसकी जानकारी देता है. मई महीने की रिपोर्ट में WhatsApp ने बताया कि उन्होंने 19 लाख भारतीय अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है. इन अकाउंट्स को कंपनी की गाइडलाइंस के उल्लघंन की वजह से बैन किया गया है.
WhatsApp के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की इस मासिक यूजर सिक्योरिटी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों और WhatsApp द्वारा उन शिकायतों पर की गई कार्रवाई का भी जिक्र होता है. मई के महीने में ऐप को कुल 528 शिकायतें मिली थी और 24 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई थी. इनमें से 303 शिकातें बैन के लिए थीं और अन्य में अकाउंट सपोर्ट, प्रोडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी का मामला था.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर मिनटों में ट्रांसफर कर सकेंगे बड़ी-बड़ी फिल्में, जल्द आ सकता है नया फीचर
व्हाट्सऐप ने 19 लाख अकाउंट्स को किया बैन
व्हाट्सऐप की नई रिपोर्ट में 1 मई 2022 से 31 मई 2022 तक का डेटा शामिल है. प्रवक्ता ने बताया, 'आईटी नियम 2021 के अनुसार हमने मई 2022 के लेटेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है. साथ ही WhatsApp ने प्लेटफॉर्म के दुष्प्रयोग को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. मई के महीने में 19 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया है.'
कंपनी ने उठाए ये नए कदम
WhatsApp के प्रवक्ता ने आगे बताया कि हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को अधिक सुरक्षित महौल देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट के साथ मिलकर प्रोसेस में इन्वेस्ट किया है.
ये भी पढ़ें- Nokia लेकर आ रहा है दो बेस्ट और सस्ते फोन, 18 घंटे की बैट्री बैकअप के साथ होगी फुल बचत
अप्रैल में भी बैन हुए थे 16 लाख अकाउंट
इससे पहले व्हाट्सऐप ने अप्रैल के महीने में 16 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को बैन किया था. वहीं मार्च के महीने में 18.05 लाख अकाउट्स पर प्रतिबंध लगाया गया था.यूजर्स से प्राप्त निगेटिव फीडबैक को देखते हुए अकाउंट्स पर बैन की कार्रवाई की जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WhatsApp ने 19 लाख अकाउंट्स को किया बैन, जानिए कंपनी ने क्यों उठाया ये सख्त कदम