What is Microsoft Majorana: कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया की शहंशाह माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसा कमाल करने का दावा किया है, जो अब तक कोई नहीं कर पाया है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने गुरुवार को दुनिया का पहला क्वांटम चिप 'माजारोना-1' लॉन्च करने की घोषणा की है. उन्होंने इसे कंप्यूटिंग की दुनिया को पूरी तरह बदल देने वाला बताया है. नडेला ने दावा किया है कि यह चिप उन सभी कंप्यूटर प्रॉब्लम्स को हल कर सकती है, जिन्हें धरती पर मौजूद सभी कंप्यूटर मिलकर भी हल नहीं कर सकते हैं. इनोवेटिव टोपोलॉजिकल कोर आर्किटेक्चर (Topological Core architecture) से निर्मित दुनिया के पहले क्वांटम चिप माजोराना (Microsoft Launched Majorana) को नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की 20 साल की रिसर्च का रिजल्ट बताया है. उन्होंने कहा,'माइक्रोसॉफ्ट ने 20 साल की अथक मेहनत और खोज के बाद एक पूरी तरह नया प्रॉडक्ट तैयार किया है, जो तकनीकी रिसर्च और कंप्यूटिंग में कंपनी को बड़ी छलांग लगाने में सक्षम बनाएगा.
अब क्वांटम कंप्यूटर्स का निर्माण नहीं रहेगा सपना
सत्या नडेला का दावा है कि इस टेक्नोलॉजिक्ल ब्रेकथ्रू से कंप्यूटिंग में ऐसी अहम प्रोग्रेस मिलेगी, जिसका उपयोग न्यू मैटीरियल्स और टोपोकंडक्टर के निर्माण में होगा. अब क्वांटम कंप्यूटर्स का निर्माण करना सपना नहीं रहेगा, जिससे कुछ दशकों के बजाय अगले कुछ सालों में ही बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रियल प्रॉबल्म्स से निपटना संभव हो जाएगा.
हथेली में समाने वाली चिप करेगी कमाल
सत्या नडेला ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में इस नई चिप के लॉन्च को लेकर अपना उत्साह जाहिर करने की कोशिश की. साथ ही लोगों को उस चिप के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की, जो उनकी हथेली में समाने लायक आकार की होकर भी कमाल करेगी. उन्होंने लिखा,'करीब 20 साल की मेहनत के बाद हमने पूरी तरह एक नई तरह का पदार्थ तैयार किया है, मैटीरियल्स के नए वर्ग को अनलॉक किया है, जो कंप्यूटिंग में आधारभूत तब्दीली लाने में सक्षम है. हमारा मानना है कि यह ब्रेकथ्रू हमें पूरी तरह अर्थपूर्ण क्वांटम कंप्यूटर बनाने में मदद देगा. जैसा कुछ लोग सोच रहे थे इसमें दशकों का नहीं अब सालों की ही समय लगेगा.'
A couple reflections on the quantum computing breakthrough we just announced...
— Satya Nadella (@satyanadella) February 19, 2025
Most of us grew up learning there are three main types of matter that matter: solid, liquid, and gas. Today, that changed.
After a nearly 20 year pursuit, we’ve created an entirely new state of… pic.twitter.com/Vp4sxMHNjc
क्या है माजोराना-1 चिप?
माजोराना-1 (Majorana 1) एक क्वांटम कंप्यूटिंग चिप है. इसे अभूतपूर्व माना जा रहा है, क्योंकि इसकी मदद से 10 लाख क्यूबिट तक के स्केल वाले क्वांटम कंप्यूटर सिस्टम्स को तैयार किया जा सकता है. क्वांटम कंप्यूटिंग में क्यूबिट्स (Qubits) आधारभूत कंपोनेंट होता है. नडेला के मुताबिक,'यह एडवांस्ड सिस्टम उन सभी समस्याओं से निपट सकता है, जो मौजूदा कंप्यूटर मिलकर भी हल नहीं कर सकते हैं. इस चिप को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 20 साल की रिसर्च के बाद तैयार किए गए पदार्थ के नए रूप topoconductor से बनाया गया है.
माजोराना-1 को क्यों माना जा रहा है गेमचेंजर?
माजोराना-1 के आविष्कार के पीछे इसकी क्यूबिट्स में निहित है, जो क्वांटम कंप्यूटिंग की कोर यूनिट्स है. इसका निर्माण टोपोकंडक्टर्स (topoconductors) की मदद से किया गया है. ये क्यूबिट्स न केवल बेहद तेज हैं, बल्कि पहले से मौजूद छोटे पारंपरिक सिस्टम्स के मुकाबले बहुत ज्यादा विश्वसनीय भी हैं. ये एक मिलीमीटर का 1/100वां हिस्सा भी आंक सकती हैं. इस ब्रेकथ्रू से ऐसे प्रोसेसर्स तैयार करने में मदद मिलेगी, जो 10 लाख क्यूबिट्स तक को चला सकते हैं. यह टारगेट कई दशक पहले तय किया गया था. चिप का टोपोलॉजिकल कोर आर्किटेक्चर स्थिरता और क्षमता को बढ़ाता है, जो अब तक क्वांटम कंप्यूटिंग की राह में सबसे बड़ी बाधा रहे एरर करेक्शन से निपटने में मदद करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Microsoft ने लॉन्च की दुनिया की सबसे ताकतवर चिप 'माजोराना', जानें Satya Nadella क्यों बोले- बदल जाएगा कंप्यूटर वर्ल्ड