डीएनए हिंदी: अमेरिका बिग टेक कंपनी मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टंट मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सऐप (WhatsApp) की लोकप्रियता दुनिया में सर्वाधिक है. WhatsApp पर लगातार यूजर फ्रेंडली फीचर्स पुश करता रहता है और एक ऐसा ही नया फीचर फिर लॉन्च होने वाला है जिसके बाद यूजर्स को मैसेज में तस्वीर या वीडियो देखने के लिए मैसेज खोलने की आवश्यकता तक नहीं होगी.
जल्द आएगा नया फीचर
खबरों की मानें तो वॉट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से आप मैसेज को खोले बिना ही आप उसमें आने वाले तस्वीरों और वीडियोज का प्रीव्यू देख सकेंगे. इस फीचर से आपको मैसेज खोले बिना ही पता लग जाएगा कि इसमें क्या भेजा गया है. याद रहे, अगर आपके पास ये तस्वीरें और वीडियोज डाक्यमेन्ट्स में आएंगे, तो ही ये फीचर काम आएगा.
यूजर्स को दिखेगा फुल प्रिव्यू
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर को वाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.5.11 पर रोल आउट किया जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म का कहना है कि वाट्सऐप आने वाले अपडेट्स में इमेज प्रिव्यू को जारी करने की योजना बना रहा है. तब तक डाक्यमेन्ट्स के लिए प्रिव्यू फीचर केवल पीडीएफ फाइलों (PDF Files) के लिए उपलब्ध है. जल्द ही तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो को भी इसी तरह से देखा जाएगा और आपको फाइल को शेयर करने या फिर डाउनलोड करने से पहले उसके कंटेंट का अंदाजा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- अगर आप भी करते हैं Cryptocurrency में निवेश तो जान लीजिए Income Tax के ये जरूरी नियम
गौरतलब है कि फिलहाल वाट्सऐप के इस फीचर को IOS यानी एप्पल यूजर्स (Apple Users) के लिए कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन संभावनाएं हैं कि जल्द ही इस फीचर को एंड्रायड यूजर्स (Android Users) के लिए जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Delhi Govt. पेट्रोल-डीजल से EV में बदल रही अपने वाहन, प्रदूषणमुक्त वैकल्पिक ऊर्जा को मिल रहा है बढ़ावा
- Log in to post comments