डीएनए हिंदी: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सर्वर रविवार रात अचानक बंद हो गया. यह लगभग एक घंटे से अधिक समय से बंद है. जिससे देशभर में पेमेंट्स में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे प्रमुख यूपीआई एप के माध्यम से लेनदेन नहीं हो रहा है. इसकी शिकायत करने के लिए यूजर्स ने ट्विटर का सहारा लिया. यूजर्स ने फेल्ड ट्रांजेक्शन और लॉन्ग प्रॉसेसिंग टाइम की शिकायत की है.
Hello Sanket! It looks like an issue with the UPI servers of the bank, which could be temporary. Please wait for some time and try again. ∞SD
— @PhonePeSupport (@PhonePeSupport) April 24, 2022
साल में दूसरी बार डाउन
यह पहला मौका नहीं है यूपीआई को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो. साल में यह दूसरी बार है जब यूपीआई सर्वर डाउन हुआ है, आखिरी बार 9 जनवरी को सर्वर में परेशानी आई थी. हालांकि एनपीसीआई की ओर से अभी तक औपचारिक ट्वीट या बयान जारी नहीं किया है. UPI के जरिए लगभग 60 प्रतिशत रिटेल ट्रांजेक्शन होते हैं.
प्लेन से टकरा गई Tesla की कार, वीडियो Viral
@UPI_NPCI server down issues are very scary we don't have any other options also @RBI is not approving @infibeam to setup new NUE which can be savior in future ..
— Himanshu Maurya (@hkmaurya4u) April 24, 2022
जिनमें से ज्यादातर कम पैसे वाले लेनदेन होते हैं. 100 रुपये से कम के लेन-देन में UPI वॉल्यूम का 75 प्रतिशत हिस्सा होता है. अकेले मार्च महीने में UPI ने 9.60 लाख करोड़ रुपये के 540 करोड़ ट्रांजेक्शन दर्ज किए. इस बीच, एनपीसीआई बैंक और इन-हाउस सर्वर पर लोड को कम करने के लिए ऑफलाइन मोड में पेमेंट्स के तरीकों पर काम कर रहा है.
इन नए फीचर्स से WhatsApp पर मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी, जबरदस्त होगा चैटिंग एक्सपीरियंस
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
UPI Server Down, यूजर्स ने ट्विटर पर लगा दी क्लास